Ncr sandesh /अलवर। अरावली विहार थाना क्षेत्र के भूरा सिद्ध रोड पर एक कार और थार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में थार पलट गई। इस दौरान थार ने पास से जा रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे थार चालक और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना में तीनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जतिन और सोनू नाम के युवको को मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना के बाद घायल और मृतक युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।