खैरथल/तिजारा। प्रदेश भर में दीपावली त्यौहार को देखते हुए चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला खैरथल तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार के दिशा निर्देश में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ग्राम तेहडकी पोस्ट गोपीपुरा तहसील मुंडावर में दूध की दो डेयरियों पर कार्रवाई की गई।
मैसर्स धर्मवीर डेयरी धर्मवीर पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम तेहडकी उम्र 32 वर्ष और मैसर्स रमेश डेयरी रमेश कुमार पुत्र कबूल सिंह पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मैसर्स धर्मवीर डेयरी पर छापे के दौरान मौके पर एसएफ पाउडर, पाम और रिफाइंड ऑयल, देसी घी हेरिटेज डेयरी और मिल्क पाउडर, मिक्सर ग्राइंडर बरामद हुए।
मौके पर पूछताछ में पता चला कि डेयरी संचालक काफी दिनों से इन सभी चीजों को मिलाकर मिलावटी दूध बनाकर खैरथल और सोडावास में सप्लाई कर रहा था आज मौके पर टीम द्वारा मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन पर दूध की जांच की जिसमें प्रारंभिक मिलावट की पुष्टि हुई।
मिलावट की पुष्टि होने के पश्चात टीम द्वारा मौके पर करीब 10 कैनो में रखे 430 लीटर मिलावटी एवं दूषित दूध को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
दूसरी डेयरी संचालक में मैसर्स रमेश कुमार की डेयरी पर जांच के दौरान साफ सफाई एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की पालना ना होना पाई गई। डेयरी संचालक को 15 दिवसीय इंप्रूवमेंट नोटिस देकर मौके पर बरामद दूध का लीगल सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भिजवाया गया।
प्रयोगशाला के निर्णय के बाद खाद सुरक्षा अधिनियम के नियम के तहत डेयरी संचालकों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिसमें 6 महीने का कारावास एवं 5 लाख तक का जुर्माना प्रस्तावित है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में महिपाल सिंह, सुभाष यादव और रमेश उपस्थित रहे।