एनसीआर संदेश /अलवर। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निजी सहायक नितिन सांगवान आज अलवर सरस डेयरी के नए चेयरमैन बने। सोमवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सांगवान ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। डेयरी के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी आईआईटी स्नातक ने चेयरमैन का पद संभाला है। सांगवान ने कहा कि डेयरी को आधुनिक तकनीक और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सरस से जुड़े हर किसान की मासिक आय 10 से 12 हजार रुपए तक पहुंचाने पर काम किया जाएगा। सांगवान ने बताया कि गांवों में सरस डेयरी के बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध दूध और दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकें। साथ ही मिलावटी दूध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरस डेयरी सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि किसानों के विकास और आत्मनिर्भरता की एक सशक्त कड़ी बनेगी।
नितिन सांगवान का परिचय
मुण्डावर के सिरोड खुर्द गांव में जन्में नितिन सांगवान अलवर डेयरी के चेयरमैन चुने गए हैं। डेयरी का प्रभार संभालने से पूर्व नितिन सांगवान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के अतिरिक्त निजी सचिव (Additional Private Secretary) रहे हैं। इस भूमिका में नितिन जी 2021 से 2025 तक रहे।
सांगवान 2018 बैच के आईआईटीयन हैं। उन्होंने बावल से 92% अंकों के साथ हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण किया। इंटरमीडिएट में उन्होंने 85.6% अंक हासिल किए। वर्ष 2013 में नितिन ने JEE Advanced परीक्षा पास की।
नितिन के पिता सेवानिवृत्त सैनिक हैं और दादा भी सेना में रहे हैं। अब परिवार मुख्यतः खेती-बाड़ी का कार्य करता है।
गांव में पलते-बढ़ते और गांव से IIT तक का सफर तय करते हुए नितिन जी के मन में सदा अपने गांव और क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए काम करने का संकल्प मज़बूत होता रहा। वे चाहते हैं कि उनकी ही तरह अलवर के बच्चे शिक्षा और रोज़गार न केवल पा सकें, बल्कि खुद इतने सक्षम बनें कि रोज़गार सृजनकर्ता भी बन सकें।
इसी इरादे से IIT से निकलने के बाद नितिन ने कॉर्पोरेट जगत में कार्य शुरू किया।
कॉर्पोरेट जगत में काम के दौरान नितिन की मुलाकात भूपेंद्र यादव से हुई, जो उनके गांव के विकास के दृष्टिकोण से प्रभावित हुए और नितिन को साथ काम करने का निमंत्रण दिया। तभी से वह केंद्रीय मंत्री के साथ काम कर रहे थे।