NCR SANDESH /जयपुर, 5 अक्टूबर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अलवर शहर में खोले गए अखैपुरा पुलिस थाने का उदघाटन किया। केंद्रीय वन मंत्री यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास के साथ शांति व सुरक्षा की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वन सुरक्षा व ईको ट्यूरिज्म को बढावा देने के लिए एक और नमोवन बायोडायवर्सिटी पार्क का लोकार्पण किया गया है। वहीं दूसरी ओर जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अखैपुरा पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया है। यह केंद्र व राज्य सरकार की वन व जन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक डिजिटल युग में पुलिसिंग की चुनौतियां नए रूप में सामने आ रही है। इनसे मुकाबला करने के लिए पुलिसिंग को एडवांस बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अलवर पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने अखैपुरा थाने के नए भवन के प्रस्ताव बनाने तथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अलवर के विकास व पौधारोपण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस थाना भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की राशि सांसद निधि कोष से देने की घोषणा की।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अखैपुरा क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से पुलिस थाने की मांग की थी, जिसको मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा के माध्यम से पूरी की है। उन्होंने कहा कि इस पुलिस थाने से कोतवाली के कार्यभार में कमी आएगी और अखैपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने पुलिस थाने के नवीन भवन के लिए विधायक निधि कोष से 20 लाख रूपये देने की घोषणा की तथा सांसद निधि कोष से 20 लाख रूपये भवन के लिए देने पर केंद्रीय मंत्री यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुरूप और राशि भी भवन के लिए उपलब्ध करवाई जावेगी। उन्होंने कहा कि जिले में गो तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की आवश्यकतानुरूप उन्होंने चार कैम्पर गाडियां विधायक निधि कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।
दोनों मंत्रिगणों ने थानाधिकारी विजयपाल सिंह को कुर्सी पर बैठाकर विधिवत रूप से थाने का शुभारम्भ कराया। साथ ही उन्होंने पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंच संचालन शिक्षाविद् दिनेश शर्मा ने किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अलवर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे कार्यों खासतौर पर साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए ‘साइबर संग्राम’ अभियान आदि की जानकारी देते हुए मंत्रिगणों को विश्वास दिलाया कि नवीन पुलिस थाना अखैपुरा को जिले के बेस्ट थाने के रूप में संचालित कराया जाएगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं महासिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ, प्रशिक्षु आईपीएस शिवानी, वृताधिकारी अलवर शहर अंगद शर्मा, घनश्याम गुर्जर, राजकुमार कोली, जितेन्द्र राठौड, सतीश यादव, महेश निहालवानी, जीतू सैनी, राखी गुरू सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।