अलवर। शहर की शालीमार सोसायटी के अंदर बने अमृत कलश फ्लैटों की चौथी मंजिल के फ्लैट में दोपहर करीब तीन बजे भीषण आग लग गई।
फ्लेट नम्बर 410 आनंद गुप्ता का है जो पेशे से इनकम टैक्स के वकील है। घटना के समय मकान मालिक आनंद गुप्ता के घर में कोई नहीं था। बस उनका एक पप्पी था जिसका आग लगने के बाद बन्द फ्लैट में दम घुट गया। जब धुंआ बहार आने लगा तो आस-पास के लोगो ने दरवाजा तोड़कर पप्पी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया। दम्पति बाजार गए हुए थे तभी पीछे से फ्लैट में आग लग गई। आग लगने से सोसायटी में हड़कंप मच गया। तत्काल लोगो ने पुलिस को और दमकल को सूचना दी। उसके बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची ओर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने का शार्ट सर्किट माना जा रहा हैं। आग से लाखों का नुकशान हुआ हैं। फायर एएसओ जगदीप ने बताया कि करीब 3.5 बजे आग की सूचना मिली। तभी तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़िया रवाना हुई। 5 दमकल से डेड घंटे की मशक्क्त में आग पर काबू पाया गया। वही आग देखने के लिए भारी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई।