अलवर 2 जनवरी । सरिस्का का युवा बाघ एस टी 2402 गुरुवार सुबह रैणी क्षेत्र में पहुंच गया है। रैणी के गांव करणपुरा में खेतों से निकल कर एक मकान के पास खेत में टाइगर के पंजे के निशान मिले। यह टाइगर बुधवार को दौसा के बाँदीकुई पहुँच गया था, जहाँ टाइगर ने तीन लोगों पर हमला किया। सूचना मिलने के बाद सरिस्का और जयपुर कि टीम मौके पर पहुंची तो टाइगर ने उन पर भी हमला किया। जिस से वाहन का शीशा टूट गया। इससे वन कर्मी भी सहम गए। अब खेतों में वन कर्मी टाइगर को ड्रोन से ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे टाईगर की दहाड़ सुनाई दी। जिसे सुन पूरा परिवार सहम गया ओर कोई भी मकान से नही निकाला। जब उजाला हुआ तो बाहर निकल देखा तो टाइगर के पगमार्क मिले।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव करणपुरा पहुंची। टीम ने पगमार्क देखकर बाघ एस्टी 2402 होने की पुष्टि की। ऐसे में ग्रामीणों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही हैं। वही टाइगर की सूचना के बाद आसपास के कई गाँवों में दहशत का माहौल हो गया हैं।