NCR SANDESH /जयपुर, 21 सितंबर। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने श्री अग्रवाल महासभा अलवर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला परिसर में 150 प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि वर्तमान युग शिक्षा टेक्नोलॉजी का युग है। संस्कारों को आत्मसात कर समय के साथ कदम बढ़ाते हुए देश के युवा प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी भारत के संकल्प के साथ पूरा किया जा सकता है। देश में नवरात्रि के प्रारंभ से ही जीएसटी का सरलीकरण किया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि आती है। इसी सोच के साथ अलवर को सबके सहयोग से एनसीआर का सबसे साफ शहर बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने 26 सितंबर को होप सर्कस के आसपास एक घंटा स्वच्छता के लिए सभी नागरिक को आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सामाजिक सरकारों व देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है।
वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अग्रवाल समाज को अग्रणी समाज बताते हुए कहा कि अन्य समाजों को भी उनके पद चिन्ह पर चलकर सामाजिक सरोकार व देश की अर्थव्यवस्था में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अग्रवाल समाज ने आगे बढ़कर अलवर शहर को स्वच्छ बनाने की पहल की है वह सराहनीय है। उन्होंने अलवर में पेयजल समस्या के निदान के लिए विस्तार से सरकार की कार्ययोजना के बारे में बताया।
—