- Advertisement -

अलवर शहर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू, निगम और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

- Advertisement -
- Advertisement -
अलवर। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने आज शाम को मुख्य बाजारों में अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए हटाया।  ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हरिओम ने बताया शहर में अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा हैं। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। रोजाना जाम के हालात रहते हैं। अधिकारियो को निर्देश पर कार्यवाही की जा रही हैं ताकि यातायात बाधित नहीं हो। दुकानदारों को इसके लिए आगे आकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की पहल करनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने के साथ आज दुकानदारों से समझाइश की गई है की अपना सामान दुकान के बाहर रोड पर नहीं रखे। उसको अंदर रखे  और अतिक्रमण नहीं करें। नगर निगम के अधिकारियो ने कुछ जगह सामान भी जप्त किया साथ ही हिदायत दी अगर दुबारा अतिक्रमण किया जाता हैं तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही अतिक्रमण की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। उल्लेखनीय है कि अलवर शहर में पिछले कई दिनों से जाम के हालात बने हुए हैं। ऐसे में हालातो को सुधारने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वह रोड पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें।
- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here