NCR SANDESH / जयपुर, 27 सितम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र अलवर के तत्वावधान में अलवर जिले के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित अंतर-सीमांत कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

वन राज्य मंत्री शर्मा ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता सम्पूर्ण भारत के दर्शन कराती है। साथ ही सैन्य बल के खेल कौशल, अनुशासन व टीम भावना का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना से खेलकर इन 6 दिवसीय खेलों में फ्रंटियर तेजपुर, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, लखनऊ, रानीखेत एवं बल मुख्यालय की सात टीमों के प्रतिभागियों द्वारा खेल, कौशल और अनुशासन से सफल बनाना प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के जवान विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं को महफूज रखते हैं।