- Advertisement -

अलवर प्रशासन से खफा युवक वन मंत्री संजय शर्मा के आवास के सामने पानी की टंकी पर चढ़ा, ढाई घंटे बाद उतरा

- Advertisement -
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर। वन मंत्री संजय शर्मा के अलवर शहर में स्थित आवास के सामने शुक्रवार के दोपहर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का आरोप था कि अलवर प्रशासन की ओर से उसे धरने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, तहसीलदार, पिता इसराइल, शेर मोहम्मद आदि परिजनों की समझाइश के बाद पानी की टंकी से उतरा। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। युवक हैदर अली आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। वह बेरोजगार युवाओं सहित सामाजिक कामो की मांग के लिए अक्सर सरकार के विभागों में आरटीआई लगाकर उन मुद्दों को उठाता हैं। इन्ही मुद्दों को लेकर उसने जिला प्रशासन से धरने प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी उसका आरोप था कि 5 बार अनुमति मांगने के बाद भी उसे adm city ने धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। इसे आक्रोषित होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था।

युवक को देखने के लिए एकत्रित हुई भीड़

जब युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ था तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कई बार पुलिस को भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कई थानों की पुलिस के अलावा आरएसी के जवान पुलिस को रोड पर लगाने पड़े।

टंकी के ऊपर से फेंके कागज

युवा हैदर करीब 2:00 बजे पानी की टंकी पर चढ़ा था। इसके बाद युवक ने ऊपर से अपनी मांग के कागज नीचे फेंकना प्रारंभ किया देखते ही देखते टंकी के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे समझाइसका प्रयास किया। शाम 4:30 बजे युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।

सीओ सिटी, तहसीलदार और परिजनों की समझाइश आई काम

युवा हैदर पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद लगातार मीडिया में पुलिसकर्मियों से अपनी मांगों को लेकर बात करता रहा लेकिन किसी को ऊपर नहीं आने दे रहा था. इस दौरान उसने एक मीडिया कर्मी को ऊपर आने की और बात करने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर सीओ सिटी अंगद शर्मा से युवक ने काफी देर तक बात की युवक को सीओ द्वारा और तहसीलदार द्वारा समझाया गया ताकि वह नीचे उतर जाए लेकिन युवक नहीं माना फिर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे उनकी समझाइश के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा। तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here