- Advertisement -

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

- Advertisement -
- Advertisement -
अलवर/ चेस क्लब एवं क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चतुर्थ एसीसी ओटीबी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। 
 
आयोजन सचिव हरिओम भड़ाना ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर से 75 शतरंज खिलाड़ियों ने दिमागी कसरत से शह-मात के इस खेल को खेला । जिसमें ग्रुप ए में ओपन (मिक्स) में प्रथम अखिल जैन, द्वितीय देवांश चंद्रवंशी, तृतीय ओम प्रकाश मीना, चतुर्थ मितुल, पंचम हितेश गुप्ता , अंडर 25 में प्रथम सार्थक गोयल, द्वितीय अरमान जोशी,तृतीय देवांशु सैनी, चतुर्थ प्रज्ञान शेखर, पंचम युवराज सैनी अंडर 19 में प्रथम वाणी जोशी,द्वितीय देवांश गोयल, तृतीय दर्शप्रीत सिंह, चतुर्थ काजल, ग्रुप सी में प्रथम ध्रुव  गर्ग,द्वितीय मानविक वर्मा,तृतीय राघव,चतुर्थ देवांश कुमार, पंचम प्रणम तंवर , अंडर 13 में प्रथम कविश यादव ,द्वितीय अल्स्टन सबास्टियन ,तृतीय दिव्यांश वैष्णव,चतुर्थ इशांत खत्री,पंचम रुशित करोडिया और सिधानु श्रावक, ग्रुप डी में प्रथम विहान जैन,द्वितीय कृतार्थ जोशी,तृतीय अवि गुप्ता, चतुर्थ धैर्य मेथी, पंचम चर्चित अग्रवाल, अंडर 9 में प्रथम धार्मिक गुप्ता रहा। 
 
विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार जैन, डॉ विशाल जैन, यश सोमवंशी, चेतन गुप्ता, अर्चना, रेखा महलावत, पूजा, नवीन, प्रदीप,हर्ष आदि उपस्थित रहे
- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here