- Advertisement -

महंत बालक नाथ योगी ने बाबा मोहनराम काली खोल अमर ज्योत के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, विधानसभा क्षेत्र में की जनसुनवाई

- Advertisement -
- Advertisement -

अलवर। तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने आज भिवाड़ी में बाबा मोहनराम मंदिर काली खोल में दिव्य ज्योति के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवाड़ी बाबा मोहनराम जी की दिव्य नगरी है जहां बाबा की दिव्य ज्योति के दर्शन करने के लिए राजस्थान सहित देश के अनेकों हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। बाबा की दिव्य ज्योति के प्रताप से भिवाड़ी औद्योगिक नगरी निरन्तर आगे बढ़ रही है बाबा मोहनराम जन जन की आस्था का केंद्र है यहां पहुंचकर उन्हें भी बाबा के महान तप का अनुभव होता है। उन्होंने कहा की हमारा देश हजारों वर्षों से संत योगेश्वरों की भूमि रही है जहां बाबा मोहनराम जैसे दिव्य संतों के पवित्र धाम बने हुए हैं। हम सभी को सनातन हिंदू धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इन्हें स्वच्छ, सुंदर और इनकी पवित्रता को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई भी की और आमजन की समस्यायों को सुना। उन्होंने कहा कि तिजारा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहें हैं सरकार बदलने के बाद से ही जनता से जुड़े मामलों का जमीनी स्तर पर समाधान हेतु प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास निरंतर बना रहेगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए वह हमेशा उपस्थित रहते हैं ।

इस दौरान उन्होंने बताया कि कल वह नसीराबाद (अजमेर) में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे।

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here