एनसीआर संदेश / तिजारा / राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (NHSRC) ने इन संस्थान को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्रदान किया है।

इन स्वास्थ्य केंद्रों ने सभी 7 अनिवार्य सेवा पैकेजों के मानकों को पूरा करते हुए 92.49% गुणवत्ता प्रमाणित के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सफलता में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
डॉ. आर. के. पाठनी, सलाहकार (क्यूपीएस-सीयू), NHSRC ने जिले , ब्लॉक किशनगढ़ बास व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “राजस्थान की स्वास्थ्य टीम ने गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभावी नेतृत्व का परिणाम है।”
NHSRC ने यह भी निर्देश दिया है कि ये संस्थान अपने सुधारात्मक कार्ययोजना राज्य गुणवत्ता आश्वासन इकाई को प्रस्तुत करें। राज्य इकाई समय-समय पर निगरानी ऑडिट कर प्रगति रिपोर्ट भी केंद्र को भेजेगी।
यह उपलब्धि न केवल खैरथल तिजारा जिले बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। इससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में नया मानक स्थापित हुआ है।
