NCR SANDESH / जयपुर, 26 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेशभर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)–2026 का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। 4 नवम्बर से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का संग्रहण, सत्यापन और डिजिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा voters.eci.gov.in पोर्टल पर पिछले एसआईआर की मतदाता सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु नई सर्च सुविधा Search by Elector Details उपलब्ध कराए जाने के बाद प्रदेश में मतदाताओं की मैपिंग में उल्लेखनीय तेजी आई है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 दिनों में मैपिंग 70 प्रतिशत से बढ़कर 78 प्रतिशत हो चुकी है। इस प्रकार प्रदेश के 78 प्रतिशत मतदाताओं को अब किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि मैपिंग को बढ़ाकर 85% तक ले जाने का लक्ष्य है।
महाजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 4 करोड़ 80 लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो निर्धारित अवधि से 7 दिन पूर्व ही 88 प्रतिशत उपलब्धि है। यह सफलता तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 9,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर BLO द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। समय पर कार्य पूर्ण करने वाले लगभग 2,500 BLO को सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही, SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ERO) को गुरुवार को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। बाड़मेर न केवल डिजिटाइजेशन में अव्वल है अपितु सम्मानित होने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में भी यहां के सभी चार ERO का नाम शामिल है।
महाजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डिजिटलीकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें और मैपिंग को शत-प्रतिशत सटीकता के साथ पूरा कराएं।
