- Advertisement -

खैरथल तिजारा में आरोपी प्रवर्तन निरीक्षक के दलाल रिंकु को 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबीने पकड़ा 

- Advertisement -
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए. सी.बी. चौकी भिवाडी ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी रिंकु (दलाल) निवासी मिस्त्री मार्केट टपूकडा जिला खैरथल तिजारा को पूनम प्रवर्तन निरीक्षक के लिए 30,000/-रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी भिवाडी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी राज्य सरकार द्वारा सन् 2023 में आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है। जो ग्राम पंचायत हसनपुर माफी में आती है। कुछ दिन पूर्व पूनम प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा परिवादी की दुकान का निरीक्षण किया था। 12 सितंबर को उन्होंने परिवादी को टपूकडा में रिंकू की दुकान पर बुलाया और धमकी दी कि आप 50,000/- रूपये दो नहीं तो मैं आपकी दुकान का लाईसेन्स निलम्बित कर कार्यवाही करूंगी। परिवादी ने बताया की उसे रिकूं दलाल द्वारा प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के नाम से रिश्वत देनें के लिए परेशान किया जा रहा है।

जिस पर राजेश सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस प्रथम ए.सी.बी. मुख्यालय जयपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. ईकाई भिवाडी के परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए, आरोपी रिकूं को 30,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय हैं की आरोपी रिकूं से वक्त सत्यापन 23 सितंबर को परिवादी से प्राप्त किये गये 10,000/- रूपये भी बरामद हुये है। पूनम प्रवर्तन निरीक्षक की भूमिका संधिग्ध होने के कारण पूछताछ हेतु सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनको ट्रैप कार्यवाही की भनक लगने के कारण वह अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर फरार हो गई है।

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रथम राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपित से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here