- Advertisement -

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित- अलवर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने जिले के 751 नव नियुक्त कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

- Advertisement -
- Advertisement -
NCR SANDESH /जयपुर, 25 सितम्बर। जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा की  उपस्थिति में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान जिले के 751 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं किट सौपें।
जिला प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने नवनियुक्त कार्मिकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश एवं राज्य को 1 लाख 22 हजार करोड रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है, इससे प्रदेश के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का कार्य किया गया है, जिससे विकास कार्यों को तेजी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्रेनों की सौगात दी है, जिससे अलवर सहित अन्य जिलों के यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होने के साथ उनकी यात्रा सुगम हो सकेगी। उन्होंने राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर सरकारी क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित कर रही है।
इस दौरान डॉ. मीणा ने सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत अलवर में आयोजित ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने शिविरों में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर आमजन के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविरों में आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित करावे।
वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में दी गई सौंगातों से राज्य के उत्तरोतर विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अपने डेढ वर्ष के कार्यकाल में ना केवल बंपर भर्तिया निकाली है बल्कि उन्हें पादर्शिता के साथ पूर्ण कराकर युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य किया गया है।
वन राज्य मंत्री शर्मा ने अलवर के आईटीबीपी के सेंट्रल टेªनिंग कॉलेज बेराबास (रामगढ़) में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान संकल्प समारोह का शुभारम्भ किया। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 11 हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वन राज्य मंत्री शर्मा ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा सेवा पखवाडे़ के अलवर में लगाई गई तीन दिवसीय दक्ष हस्तशिल्पियों के उत्पादों की प्रदर्शनी (वोकल फॉर लोकल) का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्पियों के उत्पादों एवं ओडीएफ के तहत चयनित ऑटो कम्पोनेंट उत्पादों के पेवेलियन का अवलोकन कर कहा कि यह प्रदर्शनी हस्तशिल्पियों के उत्पादों की मार्केटिंग का बेहतर मंच देगी।
- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here