अलवर। तिजारा विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भिवाड़ी, गैलपुर, टपूकड़ा और तिजारा में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी भाजपा पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओंके साथ तिरंगा रैली में सम्मिलित हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के असंख्य बलिदानियों के सम्मान में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा प्रत्येक भारतीय का सम्मान और गौरव है। यह यह हमारे साहस शौर्य वीरता बलिदान शांति धर्म समृद्धि एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। आज जबकि देश
पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का ऑपरेशन सिंदूर जैसे सफल कार्रवाई से देश विरोधी गतिविधियों और आतंकी सोच को जवाब देने में सक्षम हुआ है तो इसके पीछे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और विचारधारा हैं। उन्होनें हर घर तिरंगा अभियान से न केवल प्रत्येक भारतीय को जोडऩे का कार्य किया है बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत बनने का भी आह्वान किया है। देश को आजादी असंख्य
बलिदानों के बाद मिली है इस बात को गहराई से समझते हुए अमर शहीदों, क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने
का हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
इसके लिए जाति पाति धर्म पंथ के भाव से ऊपर उठाते हुए राष्ट्र नव निर्माण में अधिक से अधिक योगदान देने की आवश्यकता है ।