एनसीआर संदेश /अलवर। नवरात्रों के पावन अवसर पर जहां भक्तजन मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं, वहीं कुछ लोग समाजसेवा के माध्यम से भी पुण्य कमाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण अलवर शहर के जगन्नाथ मंदिर के सामने देखने को मिल रहा है, जहां पिछले पांच वर्षों से लगातार एक प्याऊ लगाई जा रही है। इस प्याऊ के माध्यम से श्रद्धालुओं और आमजन को ठंडा शरबत पिलाकर सेवा की जाती है।
युवा हिमांशु शर्मा, गौरव शर्मा, दीपांशु शर्मा, युवान शर्मा और घनश्याम शर्मा अपने परिजनों और दोस्तों के सहयोग से हर वर्ष यह सेवा कार्य करते हैं। हिमांशु शर्मा ने बताया कि हर नवरात्रे के दौरान यह प्याऊ लगाई जाती है, जिसमें सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं को शीतल जल और शरबत वितरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य केवल सेवा भाव है ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके। इस सामाजिक कार्य में उनके परिजनों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं का भी सहयोग रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन युवाओं द्वारा की जा रही पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। नवरात्रे जैसे धार्मिक अवसर पर की जा रही यह सेवा न केवल प्यास बुझाती है बल्कि लोगों के दिलों को भी ठंडक पहुंचाती है।