- Advertisement -

एजीटीएफ का मिशन नशा मुक्त राजस्थान: 5 करोड़ का अवैध गांजा ज़ब्त— एमपी बॉर्डर से 3 दिन की जबर्दस्त चेज़, राजस्थान में 10 क्विंटल गांजे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर । राजस्थान में मादक पदार्थों के तस्करों पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और झुंझुनू पुलिस ने करार प्रहार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एम एन के निर्देश पर चली तीन दिन की हाई-वोल्टेज चेज़ के बाद गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने एक ट्रक कंटेनर से 1014 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले में सीकर निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस श्री दीपक भार्गव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल शर्मा व सन्दीप गांधी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा लाकर शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना है। इसके बाद झुन्झनू एसपी श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय के समन्वय में पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

मध्य प्रदेश बॉर्डर से ऑपरेशन चेज़

एजीटीएफ की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार इस खेप को ट्रेस कर रही थी। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद टीम ने मध्य प्रदेश की सीमा झालावाड़ से ही इस ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया था। आसूचना संकलन और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए टीम लगातार ट्रक की लोकेशन ट्रैक कर तस्करों की हर चाल पर नज़र रखी जा रही थी।

एडीजी एमएन ने बताया कि यह कड़ी निगरानी तब रंग लाई जब झुंझुनू पुलिस को अलर्ट करने पर उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में ट्रक (RJ 32 GA 8137) को नाकाबंदी कर रोका गया।

गुप्त तहखाने में छिपा था 10 क्विंटल से अधिक गांजा

ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए एक शातिर तरीका अपनाया था। चालक सीट के ठीक पीछे एक गुप्त स्कीम बनी हुई थी। इसे खोलने पर गांजे के बड़े कट्टे मिले, जिनका कुल वज़न 1014 किलोग्राम हुआ। मौके से दो मादक तस्कर सुभाष गुर्जर पुत्र सांवर मल (23) निवासी जाजोद और प्रमोद गुर्जर पुत्र भंवर लाल (20) निवासी दांतारामगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया।

उड़ीसा से तस्करी कर शेखावाटी के बड़े तस्करों को पहुंचानी थी खेप

पूछताछ में सामने आया कि यह खेप ओडिशा से लाई गई थी और शेखावाटी के बड़े तस्कर राजू पचलंगी और गोकुल को सप्लाई की जानी थी। उदयपुरवाटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार की फंडिंग, खरीद फरोख्त और तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की पूरी संभावना है।

इस बड़ी कार्रवाई को सफल बनाने में एएसपी एजीटीएफ शर्मा के सुपरविजन और झुंझुनूं एसपी उपाध्याय के समन्वय में कार्य किया गया।

एजीटीएफ के पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा और हेड कांस्टेबल संदीप गांधी की कार्रवाई में विशेष भूमिका तथा हेड कांस्टेबल कमल सिंह और शशिकांत की तकनीकी भूमिका रही। जयपुर टीम से हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार और झुंझुनूं से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अंकित ओला, सुरेन्द्र काजला, पंकज शर्मा, सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्रवाई में सीओ नवलगढ़ और एसएचओ उदयपुरवाटी सहित उनकी टीम भी शामिल रही।

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here