- Advertisement -

शिक्षक सम्मान और अजाक की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

- Advertisement -
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर। शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह अजाक संस्था द्वारा 5 सितंबर, 2025 को शिक्षक सम्मान समारोह एवं अजाक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ACBO उमरैण एवं अजाक अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में झंकार होटल अलवर में किया गया।

इस दौरान अजाक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में युवा वर्ग को एक नई दिशा देने में शिक्षकों का बड़ा ही योगदान होता है। हमें समय-समय पर शिक्षकों के सम्मान में आगे आकर सम्मानित कर, उनका हौसला बढ़ाकर समाज को एक नई प्रेरणा देनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं संविधान संरक्षण में हमारी भूमिका विषय पर मंचासीन अतिथियों एवं अन्य साथियों ने अपने विचार भी रखे।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि कैप्टेन सिरोही, JP बौद्ध BEEO, प्रो PM बैरवा, OP वर्मा डाइट प्रिंसिपल, किरण, रामचरण प्रदेशाध्यक्ष, महेंद्र किराड़, जिलाध्यक्ष, छगन लाल गन्डूरा, कमांडेंट श्याम सुंदर सहित उपस्थित रहे।

समारोह में यह रहे मौजूद

अजाक अलवर के युवा व ऊर्जावान नेतृत्व सुनील कुमार ACBEO, रामजीवन बलाई , डॉ. रमन लाल, योगेंद्र SE बीड़ा, डॉ छबील, संजय मिलकपुरिया, डूंगाराम भोवाल, किशोर गौरा, सुरेश कुमार, PD उमरावल, कैलाश बसवाल, मुकेश सहित समस्त अजाक कार्यकरिणी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here