NCR SANDESH / जयपुर, 9 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर जिले में रविवार को अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति द्वारा आयोजित 15 जोड़ों के चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर नव विवाहित जोडो को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य व मंगलमय जीवन की कामना की।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति का सहारा बन रहे हैं, ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है कि प्रदेश की हर बेटी, हर महिला न केवल आत्मनिर्भर बने, बल्कि समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए। इसके लिए सरकार ने उनके कल्याण और सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिनका सीधा लाभ लाखों बालिकाओं और महिलाओं तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत युवती के विवाह के लिए 21 हजार से 51 हजार रुपए तक की सहायता दी जा रही है। उन्होंने अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की सराहना की।
इस दौरान अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति के अध्यक्ष कुंदन लाल जाटव, अशोक वर्मा, सरिता राज सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
अन्नकूट महोत्सव में की शिरकत
वन राज्यमंत्री शर्मा ने श्री ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन कराए जाते रहे हैं, जिससे आपसी प्रेम, भाईचारे की भावना प्रबल होती है।
