- Advertisement -

राखी के अगले दिन उमड़ी भीड़, झरनों से लेकर धार्मिक धामों तक गूंजा सैलानियों का शोर

- Advertisement -
- Advertisement -
oplus_0

मनीष बावलिया /एनसीआर संदेश /अलवर। राखी के त्यौहार के अगले दिन रविवार होने के चलते अलवर जिले के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सैलानियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही अजबगढ़-भानगढ़, नारायणी माता, पाराशर धाम, भरथरी धाम, गरवाजी और सिलिसेढ़ झील, जायसमंद झील आदि जैसे दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बनी रही।

मौसम ने भी पर्यटकों का पूरा साथ दिया। हल्की फुहारों और रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। पहाड़ियों पर फैली हरियाली और झरनों का बहता पानी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा। परिवार, मित्र समूह और युवा पिकनिक का लुत्फ उठाते नजर आए।

अजबगढ़ और भानगढ़ के किलों में ऐतिहासिक धरोहर देखने वालों की भीड़ लगी रही, वहीं नारायणी माता व भरथरी धाम में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर धार्मिक माहौल का आनंद लिया। सिलिसेढ़ झील के किनारे नौकायन और प्राकृतिक नज़ारों ने सैलानियों को लंबे समय तक रोक कर रखा।

स्थानीय व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई। भीड़ से बाजारों में मिठाई, नाश्ते, चाय-कॉफी की दुकानों की बिक्री में इजाफा हुआ।

 

रविवार + छुट्टी का डबल मज़ा

भीड़ का कारण: राखी के अगले दिन रविवार की छुट्टी

मौसम: हल्की फुहारों और बारिश ने बढ़ाई खूबसूरती

प्रमुख स्थल: अजबगढ़, भानगढ़, नारायणी माता, पाराशर धाम, भरथरी धाम, गरवाजी, सिलिसेढ़

फायदा: होटल, ढाबा और लोकल व्यापारियों की बिक्री में बढ़ोतरी

खास नज़ारे: झरनों का पानी, हरियाली और ऐतिहासिक धरोहरें

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here