एनसीआर संदेश /अलवर। जयवीर हनुमान मंदिर, स्वर्ग रोड स्थित सैनी छात्रावास के सामने चल रहे 17वें पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के तहत शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
समिति सदस्य झम्मनलाल सैनी ने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने पूर्ण श्रद्धा और विधि-विधान से हवन किया। हवन के पश्चात भगवान गणेश को भोग अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। यह भंडारा दोपहर से शुरू होकर शाम तक चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया और भक्तिभाव से भाग लिया।
दिनभर मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भक्ति भाव से भजन-कीर्तन गाए गए, जिनसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं शाम के समय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
आयोजकों ने बताया कि महोत्सव का समापन 31 अगस्त को होगा। इस दिन गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा को सिलिसेढ़ तालाब में विसर्जित किया जाएगा। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल होंगे।
आसपास के क्षेत्रों से लगातार लोग महोत्सव में भाग लेने आ रहे हैं, जिससे आयोजन स्थल पर उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है।
इस दौरान पंडित जयदीप शर्मा, शानू सैनी, अंकित सैनी, कपिल सैनी, यश सैनी, आकाश सैनी, मनीष, अमन सैनी, रूपचंद सैनी, कैलाश सैनी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
