एनसीआर संदेश /अलवर। डिजिटल युग में पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया की भूमिका और प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। यह बात प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को कटीघाटी स्थित आर. जी. बिल्खा होटल में आयोजित समारोह में कही। यह अवसर था मिशन सच नेटवर्क की ओर से आयोजित कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में न सिर्फ वेबसाइट का लोकार्पण किया गया बल्कि चिकित्सकों के जीवन संघर्ष पर आधारित प्रेरणादायक पुस्तक ‘बियोंड द स्टेथोस्कोप’ का विमोचन और डॉक्टर्स का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अलवर के डीन डॉ. असीम दास सहित शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवा देने वाले रमेश चंद जैन थे।
मुख्य अतिथि संजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मीडिया का दायित्व केवल सरकार की सराहना करना नहीं है, बल्कि कमियों को उजागर कर उन्हें सुधार की दिशा में ले जाना भी है। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सकों की निस्वार्थ सेवा को याद करते हुए उन्हें ईश्वर तुल्य बताया और पुस्तक की सराहना की।
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कहा कि मिशन सच की यह पहल पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के संघर्ष और समर्पण को उजागर करती यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
डॉ. असीम दास ने कहा कि चिकित्सकों के लिए विनम्रता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों की । वरिष्ठ पत्रकार राजेश रवि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों का वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव, प्रेम पाठक, प्रदीप पंचोली,साहिल जैन, सुनीत शर्मा और शोएब खान, द्वारा गुलदस्ते भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद प्रदीप पंचोली ने किया।
