एनसीआर संदेश /अलवर। शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने आज चूड़ी मार्केट, गणेश मार्केट, तिलक मार्केट और वीर चौक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बात की और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आयुक्त ने दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर कचरा न फैलाने और कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
अभियान के तहत, सभी दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए गए।
आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें ताकि अलवर को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सके।
आयुक्त के साथ व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि अध्यक्ष दिनेश जादौन, महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष जयवीर प्रसाद, संरक्षक गिर्राज ढाणावत, वरिष्ठ सलाहकार गोविंदराम अग्रवाल और सुभाष अग्रवाल, के साथ-साथ जुगल किशोर, सतीश खंडेलवाल और मिठ्ठन प्रसाद झालानी,उपनिदेशक पर्यटन टीना यादव, सहायक अभियंता राजकुमार सैनी, हेमंत यादव, कनिष्ठ अभियंता मुस्तफा, स्वच्छ भारत अभियान के अभियंता राकेश मीणा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।