NCR SANDESH / जयपुर, 25 सितम्बर। फ्रांस में भारत की पर्यटन संभावनाओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से भारतीय दूतावास, सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एवं एयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को पेरिस स्थित भारतीय दूतावास परिसर में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने भारत-फ्रांस के बीच पर्यटन सहयोग की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में काउंसलर नवीन कुमार एवं शालिया शाह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में फ्रांस के विभिन्न शहरों से आए 50 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटर एवं ट्रैवल एजेंटों ने सहभागिता की।
राजस्थान पर्यटन की प्रस्तुति
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने राजस्थान की विशिष्ट पहचान और पर्यटन आकर्षणों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने राजस्थान की प्रचार फिल्मों के माध्यम से किलों, महलों, हवेलियों, थार मरुस्थल, पुष्कर, रणथम्भौर एवं उदयपुर जैसे विश्व-प्रसिद्ध स्थलों को प्रस्तुत किया। प्रस्तुति में सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, त्योहार एवं मेलों की झलक भी दिखाई गई, जिससे फ्रांसीसी टूर ऑपरेटर राजस्थान की जीवंत परंपराओं से परिचित हो सके।
यादव ने बताया कि राजस्थान पर्यटन केवल धरोहर और संस्कृति तक सीमित नहीं है, बल्कि वाइल्डलाइफ सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, वेडिंग डेस्टिनेशन, वेलनेस जैसे आधुनिक आयामों में भी अग्रणी है।
फ्रांस-भारत सहयोग की दिशा में नया कदम
इस आयोजन से फ्रांसीसी पर्यटक समुदाय को राजस्थान के पर्यटन आकर्षणों की गहन जानकारी मिली। यादव ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों को आमंत्रित करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन निवेश, सहयोगी उपक्रम और पैकेज टूर विकास की अपार संभावनाएँ हैं। राजस्थान सरकार अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को स्वागत योग्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य उपलब्धियाँ और संभावित परिणाम
इस केंद्रित कार्यक्रम से फ्रांस और यूरोप के पर्यटन बाजार में राजस्थान की सशक्त ब्रांडिंग हुई। राजस्थान की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर एवं आधुनिक पर्यटन सेवाओं की प्रस्तुति ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों की विशेष रुचि आकर्षित की। कार्यक्रम ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय पर्यटन सहयोग, निवेश एवं संयुक्त उपक्रमों को प्रोत्साहित करने का मार्ग प्रशस्त किया। इससे राजस्थान को एक प्रमुख वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
राजदूत संजीव सिंगला का वक्तव्य
भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध गहरे रहे हैं। पर्यटन इन संबंधों को और भी मजबूत बनाने का माध्यम है। ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के बीच आपसी समझ और आर्थिक सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति होगी। यह आयोजन केवल एक प्रचार कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत-फ्रांस पर्यटन सहयोग की नई शुरुआत है। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक पर्यटन संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम ने राज्य को यूरोप के पर्यटन मानचित्र पर और सुदृढ़ स्थान दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है।