- Advertisement -

राज्य में देशभक्ति और स्वदेशी भावना के उत्सव की शुरुआत 7 नवम्बर से , राज्य से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे वंदे मातरम@150 के आयोजन – सामूहिक गायन, रैली और सेवाकार्य से सुदृढ़ होगी स्वदेशी व राष्ट्रीय एकता की भावना

- Advertisement -
- Advertisement -

NCR SANDESH / जयपुर।  राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम ’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में राज्य के साथ-साथ जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक आगामी 7 नवम्बर  2025  से विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को जयपुर के एस.एम.एस. स्टेडियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी।

इस अवसर पर भव्य ‘वंदे मातरम ’ गायन, 50 हजार तिरंगा झंडों का वितरण,  स्कूल, पुलिस एवं आर्मी की बैंड प्रस्तुतियाँ तथा महापुरुषों की प्रदर्शनी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ‘वंदे मातरम’ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा। राज्यभर में थीमेटिक प्रदर्शनी, फोटोग्राफ, आर्काइव सामग्री, डिजिटल पैनल और कला प्रदर्शनियों के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। इसी दिन अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर के जिला मुख्यालयों में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों की इस श्रृंख्ला में 8 और 9 नवम्बर को शेष 31 जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलों में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का जनप्रचार किया जाएगा। शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का सम्मान और थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, एवं विज्ञापन स्थलों पर “वंदे मातरम@150” प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके माध्यम से ‘वंदे मातरम’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही इस अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए #vandemataram हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा।

राज्य एवं जिला स्तर पर होने वाले मुख्य आयोजनों के साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी  कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ देशभक्ति के इस महाअभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। “एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम” की थीम पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय संगठनों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रन, रैली एवं सामूहिक सेवाकार्य के माध्यम से स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा।

सभी सरकारी कार्यालयों में 10 नवम्बर को ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 नवम्बर को नगर निकाय कार्यालयों में, 12 नवम्बर को पंचायत राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को सभी स्कूलों व छात्रावासों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक वाचन होगा।

- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here