- Advertisement -

मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद- एनआरआर के लिए ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ अपनी मिट्टी से जुड़ने का सुनहरा अवसर- राजस्थान की निवेश यात्रा का हिस्सा बनें प्रवासी राजस्थानी

- Advertisement -
- Advertisement -
NCR SANDESH / जयपुर,  24 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश-विदेश के प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ वन टू वन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चैप्टर्स के अध्यक्षों से अपने क्षेत्र के प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान में सामाजिक, आर्थिक विकास से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने और 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स को सुदृढ़ किया है। आज देश-विदेश में 26 चैप्टर्स के अध्यक्ष मनोनीत कर दिए गए हैं और ये सभी क्रियाशील हैं। इन चैप्टर्स की कार्यकारिणी का अनुमोदन भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। दो वर्षाें में प्रदेश में अभूतपूर्व निवेश अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित हुए। जिनमें से लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है, जो कुल एमओयू का 20 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में गैप-एरियाज को चिन्हित कर एक डेशबोर्ड बनाया गया है ताकि प्रवासी राजस्थानी अपने गांव, शहर, जिले में भामाशाह के कार्यों में सुगमता से योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी सम्मान देगी और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले प्रवासियों को सम्मानित भी करेगी।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में ‘राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग’ का गठन किया है। यह विभाग प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच संवाद और सहयोग के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध करवाएगा, जिससे प्रवासियों का अपनी मातृभूमि से जुड़ाव और मजबूत होगा। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह विभाग विश्व पटल पर ब्रांड राजस्थान को प्रोत्साहित करने का कार्य भी करेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चैप्टर्स के अध्यक्षों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकसित राजस्थान की इस यात्रा में शामिल होने और प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हम सभी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। चैप्टर्स ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामले विभाग के गठन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस दौरान मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, वीसी के माध्यम से कंट्री और स्टेट नोडल ऑफिसर्स तथा प्रवासी राज्य समन्वयक जुड़े।
- Advertisement -
NCR Sandesh
NCR Sandeshhttps://ncrsandesh.in/
एनसीआर संदेश न सिर्फ मुख्यधारा की खबरों को कवर करता है, बल्कि उन आवाज़ों को भी मंच देता है जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। हमारी खबरों की ख़ासियत है – तेज़ अपडेट्स, निष्पक्ष दृष्टिकोण और गहराई से विश्लेषण।

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here