NCR SANDESH / जयपुर, 25 सितंबर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री विजय सिंह ने गुरूवार को जिलेभर में व्यापारियों और आमजन के साथ जीएसटी बचत उत्सव मनाया और खुशियां साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम करने के साथ ही जीएसटी की सिर्फ दो स्लैब रखते हुए आमजन को राहत दी है। उन्होंने व्यापारी वर्ग से आह्वान किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ उपभोक्ता तक पहुंचाएं। उन्होंने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर चर्चा भी की जिसमें सभी ने प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं के दाम कम होने से सभी को बचत होगी और वे अपने बच्चों के भविष्य और बेहतर शिक्षा पर ज्यादा खर्च कर पाएंगे, ज्यादा निवेश कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों का कारोबार भी सुगम होगा। इस अवसर पर उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव से प्रचार सामग्री का वितरण भी किया।
विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी कर आमजन को आर्थिक बचत का तोहफा दिया है।
जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने व्यापारियों से चर्चा के दौरान बताया कि कर का बोझ कम होने से बाजार में रौनक बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। संवाद के दौरान व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए।
सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को अपनाते हुए सभी राष्ट्र को प्रथम मानकर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।
संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, वाणिज्य कर विभाग- वृत शाहजहॉपुर अधिकारी ज्योति स्वरूप शर्मा, कोटपूतली ट्रेड कंसल्टेंट एसोसिएशन, कोटपूतली किराना व्यापार संघ, कोटपूतली व्यापार महासंघ व कोटपूतली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
