एनसीआर संदेश/जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये देवी सिंह उपखण्ड अधिकारी डीग व मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) उपखण्ड कार्यालय डीग द्वारा परिवादी से उसकी स्वंय की विवादित जमीन का रिसिवर आदेश कराने की एवज में एसडीएम के रीडर मुकेश कुमार द्वारा एसडीएम देवी सिंह के कहने पर एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी द्वारा ब्यूरो ईकाई धौलपुर पर रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडवाने बाबत एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया । जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो रिश्वत मांग सत्यापन में रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम व स्वंय के लिये एक लाख पचास हज़ार रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई, इस पर परिवादी के निवेदन करने पर 80,000/- रूपये लेने पर सहमत हुये। उक्त मांग के अनुसरण में रिश्वती राशि 80,000/- रूपये आज परिवादी से एसडीएम देवी सिंह के कहने पर रीडर मुकेश कुमार द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय डीग में प्राप्त करना एवं प्राप्त की गई 80,000 रुपये की राशि मुकेश कुमार रीडर के कार्य करने की टेबिल पर रखी हुई बरामद होने पर आरोपी मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) व देवी सिंह उपखण्ड अधिकारी जिला डीग को मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जिस पर ए.सी.बी. की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव केनिर्देशन में एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी धौलपुर के ज्ञान सिंह चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपीगण देवी सिंह उपखण्ड अधिकारी जिला डीग व मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) को 80,000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 80,000/- रू रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है।
आरोपीगण से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
