NCR SANDESH /जयपुर, 19 सितंबर। प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर चोरी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से प्रदेश में कर चोरी करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कर चोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राज्य के मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम के कुशल निर्देशन एवं रणनीति के तहत पिछले दिनों विभाग द्वारा जीएसटी चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है ।
मुख्य आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा की 9 टीमों को गोपनीय रूप से राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया। जहाँ से टेक्निकल सर्विलांस के द्वारा बिना ई वे बिल और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहन करने वाले 17 वाहनो को जब्त किया गया है। एक ही बार में इतनी संख्या में जब्त किए गए वाहनो में परचून, मार्बल ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि का परिवहन किया जा रहा था। इन वाहनों को विभागीय कार्यालय खड़ा किया गया है, जहाँ इन वाहनों में लदे माल का भौतिक सत्यापन कर जीएसटी वसूल किया जाएगा।
कुमार पाल गौतम निर्देश में विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा गत सोमवार को जयपुर के 6 प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियो के गोदामों में एक साथ कार्यवाही कर बड़ी कर चोरी उजागर की है। गिल संधु ट्रांसपोर्ट, जड़िया ट्रांसपोर्ट, क्रियाशक्ति, सुनील ट्रांसपोर्ट और पीसीएम कार्गाे के ये गोदाम जयपुर के वी.के.आई एरिया तथा ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है। दो दिन चली इस कार्यवाही में विभाग द्वारा इन गोदामो से भारी मात्र में रेडीमेड, ड्राई फ्रूट, इलेक्ट्रिक्ट आईटम आदि के 1 हजार 960 नग जब्त किए है। जिनका आरंभिक आकलन किए जाने पर इनका बाज़ार मूल्य करोड़ो रूपये पाया गया है। यह माल राज्य के बाहर से बिना कर चुकाए राज्य में लाया जा रहा था। विभाग द्वारा इन वस्तुओं की गणना की जा रही है, जिसके बाद इन से जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। गोदामों पर सर्च के दौरान बड़ी मात्रा में लूज पर्चिया और डायरियां भी जब्त की गई है। इससे भी करोड़ो रूपये की कर चोरी उजागर होने की संभावना है, इस हेतु इनकी आगे जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह कार्यवाही राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदार टैक्स पेयर्स और ट्रांसपोर्ट्स के व्यापार को आसान करने के उद्देश्य से की गई है साथ ही कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।