अलवर में कांग्रेस ने वोट चोर-गद्दी छोड़ मशाल व केंडल मार्च निकाला

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

अलवर। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा किया गया। देश में लोकतंत्र एवं देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर की ओर से वोट चोर-गद्दी छोड़ कैण्डल मार्च आयोजित किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेसजनों ने पुराने कांग्रेस कार्यालय, सुभाष चौक से प्रारंभ होकर नगर निगम, स्थित महात्मा गांधी जी प्रतिमा तक चोर-गद्दी छोड़ कैण्डल मार्च निकाला ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब देश अंग्रेजों का गुलाम था, लेकिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने परतंत्रता की इन जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद कराया और आज भारतीय जनता पार्टी भी देश को गुलाम बनाने का काम कर रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है।
सिंह बोले देश की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब वोट से छेड़छाड़ हो रही है और चुनाव आयोग जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझ रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खुद जवाब देने के बजाय सरकार को आगे कर रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी और वोट चोरी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन, कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मौजूदगी के बावजूद एक तरफ चुनाव होना बड़े सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के वोट के अधिकार के सम्मान की लड़ाई लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मिलकर लड़ेगी।
जूली बोले यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी का मुद्दा नहीं बल्कि संविधान के अस्तित्व का सवाल है, हम इस लड़ाई को मजबूती से जारी रखेंगे।
उन्होंने संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ का नारा देते हुए कहा कि राजस्थान की चार लोकसभा सीटें अलवर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर और कोटा भारतीय जनता पार्टी ने वोट चोरी करके जीती बिना चोरी के यह सीटें जीतना नामुमकिन था। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की रक्षा करने तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार के खिलाफ कांग्रेस का यह अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस सरकार का शासन झूठ का एक पुलिंदा है इस झूठ को जनता के सामने लाने के लिए हम इसे विधानसभा में उठाएंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहले भारत के चुनाव आयोग की साख इतनी मजबूत थी कि दूसरे देश अपने यहां चुनाव करवाने के लिए भारत के चुनाव आयोग से प्रशिक्षण लेते थे। आज भारत की जनता ही चुनाव आयोग को शक की निगाह से देख रही है। भारतीय जनता पार्टी के अलोकतांत्रिक कृत्यों ने भारत के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों का भी सत्यानाश कर दिया है।

इस दौरान MLA ललित यादव, मांगेलाल मीणा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, संदीप यादव, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान, संजय यादव, रोहिताश चौधरी, अजीत सिंह यादव, गफूर खान, बलराम यादव, रिपुदमन गुप्ता, जे डी आर्यन, जाकिर हुसैन, चंद्रभान गुर्जर, जमशेद खान, बिजेंद्र महलावत,रामप्रकाश शर्मा, डालचंद वर्मा, मनीष कोली, सुरेश शर्मा, पवन खटाणा, कृष्ण यादव, राकेश यादव, पवन खटाणा, प्रभुदयाल, शिवसहाय मीणा, कमलेश सैनी,जीत कौर ,लीली यादव,बसमीना, अनवर साजिद,हिम्मत सिंह चौधरी, राजेश विरमानी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here