अलवर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) प्रदेश महासमिति के आह्वान पर आज जिला शाखा-अलवर प्रथम एवं द्वितीय द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश संरक्षक राजेन् प्रसाद शर्मा ने बताया कि संगठन अपने सभी कैडर के शिक्षकों के हितार्थ 26 सूत्री मांग-पत्र को लेकर आन्दोलनरत है। शिक्षा विभाग की लिखित वादाखिलाफी के कारण संगठन ने विवश होकर प्रान्तब्यापी आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आज सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सभी संवर्ग के शिक्षकों को सातवां वेतनमान के समान देने, शिक्षकों की पारदर्शी एवं स्थायी स्थानान्तरण नीति बनाने, पुरानी पेंशन योजना को पूर्ण रूपेण लागू करने, तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10% ग्रामीण भत्ता देने, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारी लगाने आदि हैं।
प्रदेश मंत्री चरण सिंह यादव ने बताया कि आन्दोलन के अगले चरण में 24 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र रामगंजमंडी, कोटा में शिक्षकों की विशाल रैली का आयोजन होगा।
जिलाध्यक्ष डॉ० दीपक शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को रामगंजमडी कोटा में अलवर से सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे।
इस दौरान जिला मंत्री नरेन्द्र प्रसाद शर्मा, रघुबीर मीना, योगेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र धार, मुकेश जैन, अरविन्द स्वर्णकार, जितेंद्र यादव, सुमित्रा यादव, सुषमा पाण्डे, मुकेश गुप्ता, प्रवीण जैन, राजेन्द्र सैनी, खेमसिंह राठौड़, मनोज यादव, विजय शर्मा, महेन्द्र यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
(