NCR SANDESH / जयपुर, 15 नवम्बर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को टेल्को चौराहे के पास नगर विकास न्यास द्वारा 39.30 लाख रुपये की लागत से विकसित किए गए अलवर प्रवेश उद्यान का लोकार्पण किया।
केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अलवर शहर को स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी अलवर वासियों के सहयोग से इस कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा अलवर शहर के चारों प्रवेश द्वारों के साथ-साथ शहर को अन्दर से भी सुन्दर व आकर्षक बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 39.30 लाख रुपये की लागत से विकसित किए गए अलवर प्रवेश उद्यान पर ग्रीन स्पेस, छोटा पार्क, स्टेज मय आकर्षक वॉल बनाकर सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया है, इससे शहर की सुन्दरता व भव्यता में वृद्धि होगी। साथ ही वाद्य यंत्र बजाते एवं नृत्य करते हुए कलाकारों की प्रतिमाएं भी लगाई गई है जो कि शहर में प्रवेश करने वाले आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि टेल्को सर्किल पर विकसित अलवर प्रवेश द्वार स्वच्छ और सुन्दर की तरफ बढता हुआ कदम है। उन्होंने कहा कि शहर को आकर्षण स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी दिशाओं में भव्य प्रवेश द्वार बनाकर अलवर को विशिष्ट रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणाओं में अलवर शहर को विशेष तरजीही दी गई है। साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के द्वारा अलवर को लगातार सौगातें दी जा रही है।
