एनसीआर संदेश /अलवर। शहरवासियों के लिए स्वाद और परंपरा का नया संगम लेकर आया है ‘इंद्रलोक टेस्ट ऑफ ट्रेडिशन’, जिसका शुभारंभ रविवार को ज्योतिराव फुले सर्किल स्थित प्लेटिनियम टॉवर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा ने फीता काटकर किया।





उद्घाटन समारोह में मंत्री का स्वागत पवन खंडेलवाल और निर्मल रुस्तोगी ने गुलदस्ता भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाकर किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पार्षद सुमन चौधरी, सीताराम चौधरी, और पंडित जलेसिंह का भी पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
मंत्री संजय शर्मा ने पवन खंडेलवाल के पिता ताराचंद खंडेलवाल को साथ लेकर रिबन कटवाया। इसके बाद पंडित जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई।
इस अवसर पर पवन खंडेलवाल ने बताया कि “इंद्रलोक टेस्ट ऑफ ट्रेडिशन” अलवरवासियों के लिए मिठाइयों का नया ठिकाना होगा, जहां परंपरागत स्वाद के साथ शुद्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में नरेंद्र नरुका, नवीन खंडेलवाल, अन्नत खंडेलवाल, अक्षिता जैन, दीक्षा और खुशी रुस्तगी, डॉ. एस. के. गर्ग, डॉ. के. के. शर्मा, सुशील, कपिल रुस्तगी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
