प्रविष्टि तिथि: 08 OCT 2025 12:21PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का भारत की उनकी पहली ऐतिहासिक यात्रा के आगमन पर हार्दिक स्वागत किया है। उनके साथ ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वह भारत और ब्रिटेन के बीच मज़बूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल होने वाली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
श्री मोदी ने X पर लिखा;
“ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पहली ऐतिहासिक यात्रा के आगमन पर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत है। मजबूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कल होने वाली हमारी बैठक की प्रतीक्षा है।
@Keir_Starmer”