एनसीआर संदेश/अलवर। नवरात्रे के शुभ अवसर पर शहर के श्री विनायक आदर्श (एस.वी.ए.) सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में डांडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्कूल की डायरेक्टर करिश्मा शाही ने बताया कि नवरात्रे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जोड़ने वाला पर्व है। इसी परंपरा को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से स्कूल में बच्चों के लिए विशेष डांडिया प्रतियोगिता रखी गई। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर रंग-बिरंगे डांडिया गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपहार प्रदान किए गए। खास बात यह रही कि इस आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी डांडिया परिधानों में शामिल हुईं और बच्चों के साथ मंच पर उत्साहपूर्वक थिरकीं।
पूरे आयोजन में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर नवरात्रे का यह विशेष पर्व धूमधाम से मनाया और विद्यालय प्रांगण देर तक डांडिया की थाप और गरबा की लय से गूंजता रहा। डांडिया ड्रेस में श्वेता शर्मा प्रथम, नेहा शर्मा द्वितीय ओर अंकिता खंडेलवाल तृतीय स्थान पर अध्यापिका रही। इस अवसर पर स्वेता शर्मा, वर्षा माथुर, नेहा शर्मा, खुशबू शर्मा, सुरभि जैन और अनु सैनी ओर अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रही ।
