NCR SANDESH /जयपुर, 21 सितम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं काउंसलिंग सत्र का शुभारम्भ कर 350 विप्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं और युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा से समाज और देश तेजी से प्रगति करता है,अतः बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व अवसर प्रदान किये जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर वर्ग को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा मुहैया कराने हेतु कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के संयोजक पीयूष पंडित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में शिक्षा, कौशल विकास और प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है। इसी कड़ी में आज 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें महिलाएं, विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रें में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे शामिल रहे। सम्मान समारोह के साथ-साथ आयोजित काउंसलिंग सत्र में विशेषज्ञों ने युवाओं को करियर मार्गदर्शन दिया और सफलता के लिए सकारात्मक सोच, मेहनत तथा लक्ष्य निर्धारण की अहमियत पर प्रकाश डाला।