एनसीआर संदेश /अलवर। जिले में चल रहे भर्तृहरि बाबा के वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार सुबह भरथरी बाबा की तपोस्थली के आसपास हुई जोरदार बारिश से क्षेत्र की नदी-नालों में जबरदस्त पानी भर आया।
बारिश के चलते नटनी के बारा में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिला। पानी की धाराओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। अचानक आई पानी की तेज़ धारा से ग्रामीणों में रोमांच और थोड़ी दहशत दोनों का माहौल नजर आया।
मेले में आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ-साथ बारिश से बने प्राकृतिक नजारों को भी देखने पहुंचे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नालों और तेज बहाव वाले स्थानों के समीप जाने से बचें।