एनसीआर संदेश /अलवर। तिजारा-खैरथल जिले के किशनगढ़ बास कस्बे से एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी । घटना की जानकारी 17अगस्त की दोपहर मिली जबकि घटना एक दिन पहले की थी। इस दर्दनाक कहानी का सबसे बड़ा गवाह बना दंपत्ति का मासूम बेटा, जिसने अपनी आंखों से वह सब कुछ देखा जो किसी भी बच्चे की जिंदगी को हमेशा के लिए डर और खामोशी से भर देता है।
बेटे ने बताई दर्दनाक दास्तां
बेटे हरसल ने रोते हुए मीडिया को बताया
“रात को पापा ओर अंकल जितेंद्र ने दारु पी। इसके बाद पापा और मम्मी का झगड़ा हुआ। पापा ने मम्मी को पीटा तो अंकल जितेंद्र ने बचाया। रात मेने देखा कि मम्मी ने पापा के पैर पकड़े और अंकल ने पापा का मुंह दबा दिया… फिर मुझे सुला दिया गया। सुबह जब उठकर देखा तो मुझे लगा पापा सो रहे हैं। लेकिन सुबह 8 बजे अंकल ने पापा को नीले ड्रम में डाला। मैंने पूछा – पापा को ड्रम में क्यों डाल रहे हो? तो बोले – तुम्हारे पापा ने सबको मारा था, अब मर गए हैं…”
हरसल की मासूम जुबां से निकले यह शब्द सुनकर पुलिसकर्मी और अस्पताल में मौजूद भीड़ भी सन्न रह गए।
झगड़े से हत्या तक का सफर
पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी पति को पहले से थी। इसी को लेकर अक्सर विवाद होते रहते थे। वारदात की रात भी तीखा झगड़ा हुआ। पति ने प्रेमी पर ताना मारा – “क्या लगती है यह तेरी?” इसके बाद गुस्से और नफरत ने मिलकर एक ऐसी साजिश को जन्म दिया, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की सांसें छीन लीं।
ड्रम बना मौत का राज़
हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए आरोपियों ने घर में रखा नीला प्लास्टिक ड्रम चुना। लेकिन सच ज्यादा देर छुप नहीं पाया। पुलिस ने मकान मालिक कि सूचना पर ड्रम से पति का शव बरामद किया। जिसके बाद से पत्नी व मृतक के तीनो बच्चे गायब थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
गांव में मातम और सवाल
इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। गांव में हर कोई यही कह रहा है कि –
“कैसे एक पत्नी अपने ही पति की जान ले सकती है…? और उन मासूम बच्चे के जख्मों को कौन भरेगा जिसने अपने पिता की मौत अपनी आंखों से देखी।