नई दिल्ली। केरल के अदूर स्थित ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल में आयोजित एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एक छोटे से बच्चे ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सोशल मीडिया पर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। यह बच्चा शुतुरमुर्ग की पोशाक पहनकर स्टेज पर आया और अपनी हरकतों से लोगों को हंसी से लोटपोट कर गया।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर @kailash_mannady नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बच्चा सिर से पांव तक शुतुरमुर्ग की तरह तैयार होकर स्टेज पर टहलता नजर आता है। उसकी पोशाक में बड़ी चोंच, पंख और लंबी टांगें थीं, जिससे वह बिल्कुल असली शुतुरमुर्ग जैसा लग रहा था।
स्टेज पर दिया ‘अंडा’
चूंकि पोशाक भारी थी और बच्चा ठीक से देख नहीं पा रहा था, इसलिए दो टीचर्स ने उसे स्टेज तक पहुंचाया। जैसे ही नन्हा शुतुरमुर्ग स्टेज पर घूमने लगा, दर्शकों की तालियों की गूंज बढ़ गई। लेकिन सबसे मजेदार पल तब आया जब उसने स्टेज पर “अंडा दे दिया।” यह नजारा देखकर सभी दर्शक ठहाके लगाने लगे।
3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग बच्चे की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।