Monday, August 25, 2025

79वां राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्ला स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

- Advertisement -
- Advertisement -
जयपुर, 13 अगस्त। 79वां राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जोधपुर में भव्यता और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को जोधपुर जिले के बरकतुल्ला स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सुबह 9 बज कर 5 मिनट पर झंडारोहण करेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
शर्मा इससे पहले सुबह 8ः55 बजे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पास शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर बाद जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वे स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर मेहरानगढ़ फोर्ट में एट होम, सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह जयपुर से बीकानेर के लिए रवाना होंगे, जहां वे कोडेवाला बॉर्डर आउट पोस्ट (खाजूवाला) पर बीएसएफ के जवानों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नाल गांव में तिरंगा यात्रा और बीकानेर शहर में विभाजन विभीषिका से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री का शुक्रवार दोपहर तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here