जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत (माय भारत) के तत्वावधान में युवा संवाद एवं केंद्र प्रवर्तित फ्लैगशिप स्कीमों की जानकारी के संबंध में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की अहम भूमिका है।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सुशासन, विकास एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आम जन को जोड़ने एवं उनको लाभान्वित कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयास रंग ला रहे है जिसके तहत एक पेड़ मां के नाम एवं हरियालो राजस्थान अभियान जन-जन का अभियान बन गया है। उन्होंने युवा स्वयंसेवकों से न केवल पौधारोपण करने का बल्कि उनकी देखभाव व संरक्षण करने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के प्रति आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में युवा देश की रीढ की भूमिका निभाते हैं। केंद्र व राज्य सरकार युवाओं को इनोवेशन व नवाचारों के माध्यम से आगे बढाने के नित नए प्रयास कर रही है, जिससे हमारे युवा स्किल एवं कौशल के माध्यम से देश के विकास में सहभागी बने सके। उन्होंने बताया कि कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माई भारत विभाग का उद्देश्य युवाओं को देश निर्माण के कामों में भागीदार बनाना, स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर देना, वॉलंटियर गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप है जिसमें विशेष रूप से कौशल विकास पर फोकस किया गया है।
इसके उपरान्त वन राज्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल अलवर के क्षेत्रीय कार्यालय में अपने दैनिक पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।