अलवर के कम्पनी बाग़ में जन्माष्टमी पर आयोजित होगी दही हांडी प्रतियोगिता, महाआरती भी होगी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

अलवर। श्री महाराणा प्रताप समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव “जन्माष्टमी” 16 अगस्त 2025 शनिवार को “9वीं दही हांडी प्रतियोगिता” आयोजित की जायेगी। संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष दही हांडी को भव्य व रोमाचंक बनाने के लिए विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरुस्कार 61,000/- द्वितीय पुरुस्कार 31,000/- व तृतीय पुरुस्कार 21,000/- नकद प्रदान किये जायेंगें। सदस्य सौरव कालरा ने बताया कि यह पुरस्कृत राशि तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी द्वारा प्रदान की जायेगी। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागी टीमों को 18 फीट की ऊचाई पर दही हांडी फोडनी होगी। प्रथम चरण में सबसे कम समय में हांडी फोडने वाली 6 टीमों को द्वितीय चरण में 22 फिट की ऊचाई पर दही हांडी फोडनी होगी और इन्हीं 6 टीमों में से प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता टीमों का चयन किया जायेगा।

सदस्य विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 शुक्रवार रखी गयी है।

सदस्य मयंक खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समिति द्वारा दिये गये नंबर 7891857393, 8209577335, 9610335555, 9694110001, 9166622625, 9461585251 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें कम्पनी बाग अलवर परिसर में तैयारी (प्रक्टिस) करने के लिये मोबाइल नम्बर 7891857393 सम्पर्क कर सकती है।
इस दौरान दशरथ सिंह शेखावत सहित अन्य लोग शामिल थे।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here