हरियालो राजस्थान अभियान— जन्मदिन पर पौधा लगाकर 3 वर्ष तक मां की तरह उस पौधे की देखभाल करें – प्रभारी मंत्री संजय शर्मा प्रभारी मंत्री ने करड़ व नीमकाथाना में किया पौधारोपण, करड़ में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए 1111 पौधे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

जयपुर, 6 अगस्त। उगम संस्थान राजस्थान द्वारा सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के करड गांव में आयोजित “हरियालो राजस्थान” कार्यक्रम के तहत 1111 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। पिछले वर्ष 3 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाए गए, जिन्हें जनता ने भारत सरकार के पोर्टल पर फोटो के साथ अपलोड किया। इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, साथ ही, अब तक 8 करोड़ 11 लाख पौधों का रोपण हो चुका है, जिनकी फोटो हरियालो राजस्थान के ऐप पर अपलोड की गई हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री ने सभी से अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने और 3 वर्ष तक उनकी देखभाल करने का आह्वान किया ताकि भावी पीढ़ियों को प्राकृतिक संरक्षण की सौगात मिल सके। उन्होंने कहा कि आज दो पौधे विद्यालय में लगाये गये है उनका जन्म दिन 6 अगस्त 2026 को मनाया जायेगा, जिसमें मैं स्वयं शामिल रहूंगा। उन्होंने जल संरक्षण एवं पौधारोपण करने की उपस्थितजनों को संकल्प दिलवाया। उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर एवं प्राथमिक चिकित्सालय में भी पौधे लगाये तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण व अधिकाधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलवाई।

शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह स्वर्गीय मोहन लाल सोनी के परिजनों का सम्मान किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जलवायु संतुलन और भविष्य की पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण आवश्यक हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में हरियालों राजस्थान अभियान के तहत यह पहल जारी है।

प्रभारी मंत्री शर्मा ने नीमकाथाना में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत

जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा बुधवार को नीमकाथाना दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने सिरोही नदी के पास नर्सरी में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। प्रभारी मंत्री एवं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने वृक्षारोपण किया।

शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वृक्ष की हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भुगत रहा है। तापमान और बारिश की असमानता अधिक हो रही है।

जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राज्य सरकार को भारत सरकार से 3 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य मिला था जिसकी पालना में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हम सब के समक्ष गत वर्ष जो 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था उसके विरूद्ध सभी सरकारी विभाग, सामाजिक संगठनों, भामाशाहों और आमजन के सहयोग से गत वर्ष 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाकर देश में एक अनोखा स्थान बनाया गया।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here