NCR SANDESH /जयपुर, 22 सितंबर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति अलवर के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं गोद-भराई व सगाई कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के 400 प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह के माध्यम से समाज के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, साथ ही उनके माता-पिता एवं गुरुजनों को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ को विकसित एवं संरक्षित करने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना के साथ मौलिक अधिकार देने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि जो समाज पढ़ेगा, वह आगे बढ़ेगा, और जो समाज आगे बढ़ेगा, वह देश की तरक्की में अपनी महत्ती भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर समाज की सभी प्रतिभाएं विशेषकर बेटियां आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करेंगी।
उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के बधाई संदेश का भी पठन किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री यादव को धन्यवाद दिया की समाज की बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व में छात्रावास निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई।
