एनसीआर संदेश / जयपुर। भरतपुर जिले के नदबई से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की भरतपुर टीम ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को 80 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी भरतपुर के एडिशनल एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी तहसीलदार के पास से रिश्वत की राशि बरामद की गई। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक परिवादी द्वारा खरीदी गई जमीन पर विपक्षी पक्ष की ओर से लगवाए गए स्टे को राजस्व अपील अधिकारी की अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद नामांतरण के एवज में तहसीलदार ने एक लाख रुपये की मांग की थी।
बात 80 हज़ार रुपये में तय हुई और शिकायत मिलने पर एसीबी ने तुरंत जाल बिछाया। शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार सुबह तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। फिलहाल आरोपी तहसीलदार से पूछताछ जारी है। ACB की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।