NCR SANDESH / जयपुर, 13 सितंबर। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर जिला स्थित प्रताप आॅडिटोरियम में पहल संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री सेवा सम्मान, शैक्षिक सेवा और सामाजिक सेवार्थ सम्मान समारोह में शिरकत कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि समाज में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षक ही वह कडी होती है जो विद्यार्थी को निखारकर उसके भविष्य को संवारता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण ही अब सरकारी विद्यालयों का परिणाम निजी विद्यालयों से अच्छा आने लगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकगणों के कठिन परिश्रम से राजस्थान ने देश में शिक्षा के क्षेत्र में 11वें स्थान से जम्प कर अब तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण संकल्प ले कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझते हुए पानी व्यर्थ नहीं बहाएं, विद्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में हमारे राजस्थान के शूरवीरों की गाथाओं को विद्यार्थियों को पढाना चाहिए।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अलवर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में 3 करोड की राशि से विकास कार्य कराए जाने पर शिक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा का अच्छा वातावरण प्रदान करने लिए सकारात्मक प्रयास किए हैं। उन्होंने भामाशाहों एवं शिक्षकों द्वारा सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों में सहयोग करने एवं गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहायता करने पर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा का अच्छा वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से ई-लाइबे्ररियों का निर्माण कराया है जिनमें 106 ई-लाइब्रेरी सरकारी विद्यालयों में बनी है। साथ ही शहर में तीन और ई-लाइब्रेरी बनाने के साथ जिलेभर में ई-लाइब्रेरियों के निर्माण का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के मैरिट में आने वाले बच्चों को प्रदेश के टाईगर रिजर्वों का निःशुल्क भ्रमण व्यवस्था की गई है जिससे बच्चे हमारे वन व वन्यजीवों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड मां के नाम अभियान‘ जन-जन का अभियान बनकर उभरा है। उन्होंने आह्वान किया कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चों का लालन-पालन करती है उसी प्रकार हम पौधे का संरक्षण करे तो आने वाले समय में पौधा वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य कराने पर विभिन्न व्याख्याता, अध्यापक एवं प्रधानाचार्या को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक रामगढ सुखवंत सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।