एनसीआर संदेश /अलवर। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत आज अलवर पहुंचे और मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिले के विकास कार्यों, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने तथा समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले की law and order व्यवस्था, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग यह सुनिश्चित करे कि आमजन को राहत समय पर मिले और किसी को भटकना न पड़े।
बैठक में जिला कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, विभिन्न विभागों के अधीक्षक अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।