जयपुर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित और सुरक्षित रखने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। इसलिए ग्रामवासियों को जंगल से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। ग्रामवासी अपने आसपास के जंगल से जुड़े तो लोगों की पर्यावरण के प्रति आत्मीयता बढ़ेगी और जंगल की सुरक्षा भी स्वतः ही हो जाएगी।
शर्मा मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रवास के दौरान जिला परिषद सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर नमित मेहता ने श्री शर्मा का स्वागत किया।
वन मंत्री ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत उदयपुर में प्रस्तावित डिजिटल प्लानिटोरियम की प्रगति की भी जानकारी ली।
पेड़ लगाए, सेल्फी लें और पाएं सर्टिफिकेट
वन मंत्री शर्मा ने बताया कि पौधारोपण एवं उनके संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए हरयाळो राजस्थान पोर्टल पर सेल्फी और सर्टिफिकेट सुविधा जोड़ी गई है। आमजन पौधारोपण करके पोर्टल पर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। साथ ही पोर्टल से डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक निगरानी में कराएं जांच, तय करें जिम्मेदारी
शर्मा ने सज्जनगढ़ लॉयन सफारी के कार्य की जानकारी ली। इसमें अधिकारियों ने बताया कि लॉयन सफारी के लिए 2200 मीटर की फेसिंग की जानी है, उसमें से 1900 मीटर काम हो चुका है।
अमरख महादेव लेपर्ड सफारी के काम में लाएं गति
वन मंत्री शर्मा ने बजट घोषणा अमरख महादेव लेपर्ड सफारी की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने पर फोकस है। विभागीय स्तर पर किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए।